Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : समाजसेवी सक्षम ने मतदाता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को किए कम्बल वितरित

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 25 /01 /2022 को भाबर क्षेत्र के वार्ड 34 उदयरामपुर कोटद्वार में मतदाता दिवस के दिन क्षेत्र के 30 जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरण किए गए हैं। समाजसेवी सक्षम के जिलाअध्यष योगेंमबर रावत और सक्षम के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि शासन द्वारा दिवायंग को सूची बद्ध कर मत देने के लिए व्यवस्था व्हील चेयर और सुविधा की जानकारी दी। साथ ही आज विकलांग दिव्यांग समिति सहायता समूह भाबर के द्वारा परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क है जरूरी जन जागरूकता अभियान के तहत सभी दिव्यांग को जागरूक किया गया। 

बता दें अभी तक भाबर क्षेत्र के सिंबुनगर रतन पुर सुखरो में  600 द्विव्यांगो तक यह कंबल वितरण बांट चूका है। आर एस एस के आयाम सक्षम कम्बल वितरण करने वालों में दिव्यांग सक्षम कोटद्वार के अध्यक्ष योगेंम्बर रावत, सेवा सहकारिता सीमिती के अध्यक्ष शंकर दत्त सती, प्रेम सिंह नेगी, गौरव जोशी, साकेश जोशी, प्रेम सिंह नेगी, सरोज देवी, सुमित नेगी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : एएनएम सेंटर में कोरोना महाविस्फोट, 32 छात्राएं संक्रमित

Comments