Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : एएनएम सेंटर में कोरोना महाविस्फोट, 32 छात्राएं संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, अब ख़बर विकास खंड मुख्यालय में स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से है। जहां 32 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। सभी संक्रमित छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है।

बता दें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर खिर्सू के छात्रावास में वर्तमान में 60 छात्राएं निवासरत हैं। जिनमें से कुछ छात्राएं दिसंबर अंत में संस्थान में एक सप्ताह का अवकाश होने पर घर गयी थी। जब वह जनवरी में वापस संस्थान लौटी तो उन सभी छात्राओं की कोविड जांच की गई थी जिनमें से कुछ छात्राएं पॉजिटिव निकली थीं। जिन्हें  आइसोलेट कर दिया गया था। परन्तु अब इसके बाद 20 जनवरी को भी तीन छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिसे देखते हुए संस्थान में कोविड जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई। इसमें 32 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. आशीष गुसाईंं ने बताया कि छात्रावास में वर्तमान में 60 छात्राएं रह रही हैं। जिन छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उन छात्राओं की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। 

बताते चलें कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसलिए बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बिना अनुमति के लगाया गया पोस्टर, मुकदमा दर्ज़

Comments