उत्तर नारी डेस्क
बता दें कि कुछ महीने पहले यातायात पुलिस द्वारा कोटद्वार शहर की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से झंडा चौक से नगर निगम के मध्य सड़क के बीचों बीच ट्रायल के लिए पार्किंग बनाई थी। बीच सड़क में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के खड़ा होने कारण सड़क दोनों ओर से तंग हो गई थी, जिसके वजह से आए दिन जाम लग रहा था। जिससे परेशान होकर स्थानीय व्यापारियों ने पार्किंग हटाने के लिए यातायात पुलिस से आग्रह किया था, लेकिन उनके आग्रह को अनसुना किया जा रहा था। वहीं, सोमवार को कोटद्वार पहुंचे पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने यातायात पुलिस को झंडा चौक से नगर निगम के मध्य सड़क के बीच से पार्किंग को हटाने के निर्देश दिए। जिसका पालन करते हुए यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह ही पार्किंग को हटा दिया, जिसके हटते ही सड़क चौड़ी नजर आई। जिसे देख स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले खिले दिखे और उन्होंने एसएसपी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें - पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर कराएंगी महिलाएं, पढ़ें