Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने निर्वाचन आयोग से करी चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध की मांग

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी मामले मिलने लगे है। वहीं, अब उत्तराखण्ड में अगले दो-तीन महीनों में चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर,  कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की गम्भीरता देखते हुए उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव हेतु प्रदेश में होने वाली चुनावी रैलियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने संक्रमण की गति पकड़ ली है जिसके परिणाम काफी घातक होने की आशंका है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जो स्थिति को विकट बना सकते हैं। वर्तमान में  विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपना प्रचार करने के लिए हजारों लाखों की संख्या वाली भीड़ इकट्ठा कर चुनावी रैलियां एवं सभाएं की जा रही हैं, और इन रैलियों मैं किसी प्रकार की जांच भी नहीं की जा रही है। रैलियों मैं लोग कारोना के नियमों का पालन भी नही कर रहे हैं।

बता दें कि यूकेडीडी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने चुनाव आयोग को स्थिति की गम्भीरता पर विचार करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में किसी भी प्रकार की चुनावी रैली होने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए,  साथ ही किसी भी प्रकार की सभा में 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी रोक लगाई जाए। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में एवं बॉर्डर पर कोविड जाँच तंत्र को सुदृढ किया जाए जिससे कि प्रदेश को कोविड के भीषण संकट से बचाया जा सके।

Comments