Uttarnari header

uttarnari

खेत में लगे कंटीले तार में फंसकर जख्मी हुआ तेंदुआ, किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 

जंगल का दायरा सिमटने और वन्‍यजीवों की आबादी बढ़ने के कारण तेंदुए अब भोजन की तलाश में मानव बस्तियों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में मानव-वन्‍जीव संघर्ष और हादसे बढ़ रहे हैं। वहीं, अब ख़बर उधम सिंह नगर से है। जहां खेत में लगे कंटीले तार में फंसकर तेंदुआ जख्मी हो गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात श्रीलंका टापू के खेत में लगे कंटीले तार में तेंदुआ फंस गया था, जिससे उसके पेट में गहरा घाव हो गया। काफी मशक्कत के बाद तार से छूटकर वह पानी पीने के लिए जब बृहस्पतिवार को गौला नदी में पहुंचा तो तेदुआ नदी के पास दिखने पर आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया। जिस पर लोगों ने डॉली और गौला रेंज के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर दोनों टीमें पहुंच गईं और वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु पांगती, नैनीताल जू के डॉ. आयुष उनियाल ने मोर्चा संभाला। जिसके बाद तेंदुए को बेहोश किया गया और उसका ट्रैंकुलाइज कर रानीबाग रस्क्यू सेंटर भेज दिया है। स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

बता दें वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, उपप्रभागीय वनधिकारी आरपी जोशी आदि ने तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया। गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि तारों में फंसकर तेंदुआ घायल हो गया था। उसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें - 31 जनवरी से उत्तराखण्ड में खुलने जा रहे हैं स्कूल, नए आदेश जारी 


Comments