Uttarnari header

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 84 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं अब ख़बर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) से है। जहां मसूरी में 84 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। जिसकी पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डा राजीव दीक्षित ने की है। फ़िलहाल सभी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है।

वहीं एलबीएस अकादमी के अधिकारियों के मुताबिक 489 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल प्रशिक्षण के तहत गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर गया था। कई दिन उन्होंने भ्रमण में बिताए। बीते रविवार को अधिकारियों के अकादमी में लौटने पर कोरोना की जांच की गई। जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में 84 अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही हैं। साथ ही अकादमी परिसर स्थित अस्पताल के चिकित्सक भी निरंतर अधिकारियों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में मंगलवार को 4482 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, कल 1865 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20620 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 377731 हो गई है, जिनमें से 341797 लोग ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें - डंपर ने पिकअप में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत  

Comments