उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में जिला पुलिस ने लाखों रुपए के मोबाइलों की रिकवरी की है और साइबर सेल ने 23 लाख रुपये के 200 से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं।
बता दें मोबाइल एप्प नैनीताल को डॉ0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व हरबंश, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप्प) के नेतृत्व में आरक्षी 433 ना0पु0 आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी 568 ना0पु0 नरेश सिंह, आरक्षी 1131ना0पु0 प्रकाश सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायत कर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2021 से माह जनवरी 2022 तक की #IMEI नम्बरों को नन्दन सिंह रावत एस0ओ0जी0 प्रभारी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया।
उक्त मोबाइलों को #IMEI_नम्बरों के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु बिहार व पश्चिम बंगाल से कुल 217 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प, टीम द्वारा रिकवर किये गये।
विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 2305000/-है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मोबाइल एप्प, टीम को 2500/- रू0 का नगद ईनाम देकर समानित किया गया।
रिकवर मोबाईलों का विवरण
मोबाइल कम्पनी - मोबाइलों की संख्या - मोबाइलों की लगभग कीमत
1- आईफोन - 02 - 80,000/-
2- सैमसंग - 17 - 220000/-
3- वीवो - 45 - 540000/-
4- रेडमी - 22 - 220000/-
5- एमआई - 06 - 36000/-
6- ओप्पो - 37 - 370000/-
7- वन प्लस - 01 - 30000/-
8- रियलमी - 27 - 270000/-
9- नोकिया - 01 - 7000/-
10- टेक्नो - 07 - 42000/-
11- ओनर- 04 - 28000/-
12- पोको - 02 - 26000/-
13- इन्फिनिक्स - 01 - 6000/-
14- माइक्रोमेक्स- 01 - 6000/-
15- नारजो - 01 - 6000/-
16- पेनासोनिक- 01 - 6000/-
17- लाइफ - 01 - 6000/-
18- यूआई - 01- 6000/-
19- अन्य - 40 - 400000/-
#कुल_योग 217- 2305000
यह भी पढ़ें - 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
