उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां बीते गुरुवार देर रात भीमताल सलड़ी क्षेत्र के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिस कारण कार गहरी खाई में जा गिरी।
बता दें घटना के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इसके बावजूद घायल ने खाई से खुद को बाहर निकाला और घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति लैंसडाउन से लड़ेंगी चुनाव
