उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवंत चौहान द्वारा कोविड के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों को निशुल्क मास्क वितरित करने के साथ- साथ एनाउन्समेंट कर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन को बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, ऐजेन्सी चौक, अपर बाजार, लोवर बाजर एवं खाण्डूसैण बाजार में बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों को मास्क वितरित करने के साथ-साथ एनाउन्समेंट कर कोविड-19 संक्रमण के नये बेरियेन्ट ओमीक्रोन से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा कोविड के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिये जारी की गयी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने व भीड-भाड़ वाली जगह पर उचित दूरी का पालन करने हेतु बताया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : निजी स्कूलों की मनमानी अब होगी खत्म, शिक्षा विभाग ने जारी किया ये प्लान