उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यसवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन को कोविड के नये वेरियेन्ट “ओमीक्रोन” के बढ़ते प्रसार को रोकने के दृष्टिगत जागरूकता रैली निकालकर आमजमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनाँक 07.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन संतोष सिंह कुँवर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सामाजिक संस्था अभ्युदय परिवार लैंसडाउन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली के दौरान पुलिस, सामाजिक संस्था अभ्युदय परिवार लैंसडाउन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने हाथों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी स्लोगन की तख्तियां लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नारे लगाकर आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने हेतु सपथ भी ली गयी। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आमजनमानस से घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बनाये रखनें व समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ सैनिटाइज करने का संदेश दिया गया।
जागरूकता रैली के दौरान जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें मास्क वितरित कर मास्क की उपयोगिता बताते हुए मास्क नियमित रूप से लगाने का आग्रह कर ''दो गज की दूरी मास्क है जरूरी'' का संदेश देते हुये बाजारों में अनावश्यक रूप से न घूमने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। जनपद पुलिस द्वारा कोविड के नये वेरियेन्ट “ओमीक्रोन” के बढ़ते प्रसार को रोकने दृष्टिगत जागरूकता अभियान आमजन मध्य लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें - हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मुकदमा दर्ज