Uttarnari header

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को किया ब्रीफ, दिये महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जहां उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव-2022 को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर आज दिनांक 15.01.2022 को यशवन्त सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिले को प्राप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (बी0एस0एफ0) की कंपनी सहित स्थानीय पुलिस जवानों को पुलिस लाईन पौड़ी में ब्रीफ करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

1- ब्रीफिंग में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्थानीय जनता के साथ मृदुभाषी व्यवहार का पालन करने हेतु बताया गया।

2- जवानों को कोविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाने के साथ-साथ प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में निर्देशित किया गया।

3- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने व एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, बैरियर चैकिंग किस प्रकार से करना है, के संबंध में निर्देशित कर स्ट्रांग रुम व वोटिंग वाले दिन क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर किस प्रकार से ड्यूटी करनी है, के संबंध में विधिवत रुप से बताया गया। 

ब्रीफिंग में क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विपेन्द्र सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकई मनोज कुमार असवाल, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी विनोद सिंह गुँसाई एवं पुलिस, बी0एस0एफ0 के जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

Comments