Uttarnari header

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान बरामद किए 7 लाख 30 हजार

उत्तर नारी डेस्क 

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागु करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के दिशा निर्देश में अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ व अवैध धन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग हेतु बनाये गये बैरियर सरकड़ा पीलीभीत बैरियर पर चैकिंग के दौरान पीलीभीत जनपद उ0प्र0 से आ रहे वाहन UK07BL-3006 को चैकिंग टीम द्वारा रोककर चैक किया व वाहन की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान वाहन में कुल 730000/-(सात लाख तीस हजार) रूपये बरामद हुए। वाहन में बैठे यात्री से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश चौबे पुत्र अनिल कुमार निवासी 31 बसन्त गार्डन किच्छा उधमसिंहनगर बताया। उक्त व्यक्ति से बरामद रूपयो के कागजात तलब किये गये तो कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहा जिसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से अवगत कराते हुए बरामद 730000/- (सात लाख तीस हजार) रूपयो को चैकिंग टीम प्रभारी द्वारा मौके पर फर्द मुर्तिव कर कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया है। उक्त धन को उपकोषागार सितारगंज में दाखिल करने व अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है

Comments