Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज से फिर खुले स्कूल, पहले दिन कम रही बच्चों की उपस्तिथि

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन ने जहां स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया था। तो वहीं अब  स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने नए आदेश जारी किये थे। जिसके तहत 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भौतिक रूप से खुलने के आदेश जारी किये गए थे। इसी क्रम में आज प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल भौतिक रूप से खुल गए हैं। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा नौ और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे।  हालांकि पहले दिन जिले के निजी स्कूल बेहद कम संख्या में खुले। मगर सरकारी स्कूल लगभग सभी खुल गए । इनमें पहले दिन उपस्थिति 50 से 60 प्रतिशत के आसपास ही रही।

बता दें मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में हमले की कोशिश 

Comments