Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि में पाप, एक माँ ने सर्द रात में फेंका अपना नवजात, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में इंसानियत और मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। जहाँ एक बार फिर बेरहम मां अपना नवजात बच्चे को ठिठुरन भरी ठंड के इस मौसम में कूड़े के ढेर में बिलखता हुआ छोड़ गई। 

जानकारी अनुसार मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरेली रोड प्राथमिक विद्यालय के पास खाली प्लॉट के कूड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्चा मिला जिसके रोने की आवाज सुनकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

बताया जा रहा है कि नवजात बच्चा स्वस्थ है बच्चा दो दिन का है। जिसे सुबह ही किसी फेंका है। फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे पता चल सकेगा कि बच्चे को कौन छोड़ गया है और उस आधार पर तलाश की जाएगी। 


Comments