Uttarnari header

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क

चौकी प्रभारी डंगोली द्वारा दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने पर दुकानदान के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने के साथ-साथ अवैध शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 16.01.2022 को थानाध्यक्ष श्री कैलाश सिंह बिष्ट, थाना बैजनाथ के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डंगोली द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति तेज सिंह खाती पुत्र पान सिंह निवासी- मैगड़ी स्टेट थाना- बैजनाथ को मोटरसाइकिल संख्याः PB10CM-6437 में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्त तेज सिंह को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 04/22, धारा- 60(1)/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृृत किया गया।

इसी क्रम में दिनांकः 15-01-2022 को चौकी प्रभारी डंगोली द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत बलवंत सिंह कबडोला पुत्र किशन सिंह निवासी- ग्राम- गलई, थाना- बैजनाथ को कंधार स्थित अपनी दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 03/22, धारा- 60क/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें - चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई



Comments