उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में बाघ और गुलदार की धमक बढ़ती ही जा रही हैं। गुलदार अब तक कई मवेशियों व लोगों को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन लोगों से गुलदार का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, अब ख़बर हल्द्वानी के काठगोदाम नैनीताल रोड से पुरानी चुंगी के पास से है। जहां गुलदार एक घर से पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर ले जा रहा है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अब इस घटना से लोगों के दिलों में खौफ बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें, दिन-दहाड़े घूम रहे हैं गुलदार
