Uttarnari header

uttarnari

नौकर ने तोडा मालिक का भरोसा, कर डाली लाखों की नगदी साफ, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

दि0 30/12/2021 को वादी तौफीक उर रहमान पुत्र तबीब उर रहमान निवासी उत्तर उजाला नगरा मस्जिद के पास हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि वादी के नौकर द्वारा वादी के आडत मण्डी की अलमारी का ताला तोड़कर 04 लाख 55 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। इसके संबंध में थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या -  663/2021 धारा 457/381 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस जांच में वादी के बयानों के आधार पर ज्ञात हुआ कि वादी के घर से 4 लाख 55 हजार रूपये की चोरी हुई है। इस घटना के अनावरण हेतु पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये। 

घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया इस क्रम मे दि0 06/01/2022 को पुलिस टीम द्वारा 1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष  2- शिव सिंह पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष  को दिनेशपुर मोड़ रूद्रपुर उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया। 

अभि0गणओं से पूछताछ करने पर मुकदमावाला से संबंधित चोरी गये रूपये 04 लाख 3 हजार रू0 पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गए। अभि0 सोनू ने बताया कि हल्द्वानी में जिस आडत में मैं काम करता था वहीं से हम दोनों ने अलमारी से पैसे चुराए थे जिसमें से 50 हजार रूपये मैने अपने ससुर महंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 को दिये हैं जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण   

1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष 

बरामदगीः-  रूपये 4 लाख 3 हजार रू0

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी स्नेहा का ICC महिला वर्ल्ड कप के लिए चयन 


Comments