Uttarnari header

उत्तराखण्ड : महिला अस्पताल में पहुंची गर्भवती महिला समेत 29 लोग निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं, शनिवार को महिला अस्पताल अल्मोड़ा में उस समय हड़कंप मच गया। जब अस्पताल पहुंची एक गर्भवती समेत 29 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गर्भवती महिला को तुरंत ही बेस अस्पताल भेजा। 

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन, लोग बेखौफ घूम रहे हैं। बाजार में कई लोग मास्क पहनकर निकल तो रहे हैं  लेकिन शरीरिक दूरी का पालन करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। तो वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही शरीरिक दूरी का पालन। भगवान ना करें की ऐसे में अगर कोई कोरोना संक्रमित इस भीड़ में मौजूद हुआ तो ना जाने आने वाले दिनों कोरोना का खतरा कितना बढ़ जाएगा। ऐसे में अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हमारी आपसे अपील है कि जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : कलयुगी पिता अपनी बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म 

Comments