उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर ने एक बाऱ फ़िर दस्तक दे दी है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। वहीं अब ख़बर उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज से है। जहां एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना जांच में 55 छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों में संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग समेत स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव छात्र छात्राओं के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुटा है।
बता दें ये बच्चे खटीमा रोड़ स्थित जीएस कॉन्वेंट स्कूल के हैं। फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्र छात्राओं को घरों पर आईसोलेट किया है। 7 तारीख स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिसके बाद 55 छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, 1 जनवरी के बाद से कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 1413 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से दूर उत्तराखण्ड को मजबूती देता "कौथिग फाउंडेशन"
