उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू है। मौसम के बदले मिजाज से सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखण्ड में सक्रिय हो गया है जिस वजह से आने वाले 2 दिन राज्य में लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के तरुण बिष्ट ने UPSC में 67वीं रैंक हासिल करके बढ़ाया प्रदेश का मान
