Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : BJP ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को यहां से दिया टिकट, लड़ेंगे चुनाव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है। इसी क्रम में अब बीजेपी ने भी अपने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं। जिसमे भाजपा ने चकराता विधानसभा सीट से जुबीन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि बेटे जुबीन के प्रशांसकों और वोट बैंक को आकर्षित करने की वजह से वह जीत दर्ज कर सदन में प्रवेश कर सकते हैं। 

हालांकि, रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं होगा। क्यूंकि उनका सीधा मुकाबला, कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ होगा। 

बात करें तो चकराता विधानसभा में लोकप्रिय नेता होने के साथ ही प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष भी हैं। उनकी गिनती सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली नेताओं में होती है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके सिंह की चकराता विधानसभा सीट में अच्छी पकड़ भी है। तो वहीं जुबीन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल भी पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय है। अब आने वाले चुनाव में दोनों का मुकाबला कांटे की टक्कर दे सकता है। 

यह भी पढ़ें - नाबालिग के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Comments