Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : BJP मुख्यालय में तैनात हुए बाउंसर, जानें वजह

उत्तर नारी डेस्क 

जैसे जैसे उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं। वहीं ऐसे में कुछ न कुछ ख़बर आजकल लगतार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जैसे कि पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मारपीट, जो कि हरीश रावत के ट्वीट के बाद उठे बवाल के अंतर्गत हुआ था। वहीं अब BJP मुख्यालय के बाहर तैनात किए गए बाउंसर जो कि चर्चाओं का विषय बन गए हैं। 

आपको बता दें हाल ही में बीजेपी पार्टी ने अपनी 59 सीटों पर टिकट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं। बीजेपी में जहां प्रत्याशियों का ऐलान होते ही बगावत के स्वर बुलंद हो गए है। तो वहीं टिकट बंटवारे के बाद जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिले उनकी तरफ से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। जिसको देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कई लोग पार्टी कार्यालय पर विरोध के दौरान हंगामा कर सकते हैं। जिसको देखते हुए भाजपा पार्टी ने प्रदेश कार्यालय के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए हैं। आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा परन्तु ये खबर सही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने कार्यालय के बाहर बाउंसर तैनात नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए किया है। फ़िलहाल बाउंसरों पर पार्टी के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज, जानें वजह


Comments