उत्तर नारी डेस्क
त्योहार के दिन उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आयी है। जहां जम्मू कश्मीर में सेना में 54 बंगाल इंजीनियर में हवलदार के पद पर तैनात जवान की बाथरूम में पैर फिसल जाने से निधन हो गया। वहीं, मृतक जवान की पहचान उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के गैनाली गांव निवासी 42 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
बता दें कि सेना की ओर से मृतक जवान के परिजनों को उनके निधन की सूचना दी गई है। जिसके बाद से परिवार और गांव में शोक की लहर है। वहीं, वर्तमान में मृतक जवान का परिवार नगर के विण क्षेत्र में रहता है। जवान की एक 19 माह की बच्ची है घर में उनकी पत्नी मीना और बच्ची और पिता और माता पुष्पा धामी रहते हैं। जिन्हें वो हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।
यह भी पढ़ें - चोपता घूमने आए पर्यटक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
