उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सेल्फी का नाम ना सुना हो। आज ऐसा कोई शख्स नहीं जिसे सेल्फी लेना पसंद ना हो। बच्चे हों या युवा हों या बुजुर्गों सेल्फी के प्रति दिवानगी सभी में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग तो सेल्फी का इतना दिवाना हो गया है कि सेल्फी को जब तक सोशल मीडिया पर अपलोड ना कर दे तब तक उन्हे खुशी नहीं होती है। लेकिन उनका ये दिवानापन कभी कभी भारी पड़ जाता हैं। आपको बता दें कि ताजा मामला उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता से है। जहां ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर सेल्फी लेते समय एक पर्यटक गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि में पाप, एक माँ ने सर्द रात में फेंका अपना नवजात, पढ़ें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पर्यटक अपने साथियों के साथ चोपता घूमने आया था और वापसी में पर्यटक अनिल सेल्फी ले रहा था, तभी पैर फिसलने से वह 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसके साथ यह घटना घटित हो गयी है। पुलिस ने एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के सहयोग से गहरी खाई से शव बरामद कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं।
वहीं घटना के बाद से अनिल के साथ आये साथियों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल (32 वर्ष) पुत्र प्रकाश ग्राम जेठनी, थाना राय, जनपद सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला था। थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल ने बताया कि घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच चुके थे। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। बताया जा रहा है कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दो दिन पूर्व ये पर्यटक चोपता पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें - हरक सिंह रावत पर लगा बाहरी होने का आरोप, हरक ने दिया ये जवाब
