Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : चुनाव प्रचार में यदि इन बातों का हुआ उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क

2022 विधान सभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इसी के साथ प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है। साथ ही नेताओं के पोस्टर, बैनर, दीवारों पर लिखी हुई प्रचार सामग्री हटाने को लेकर पहला अभियान शुरू हो गया है। इस संबंध में अब चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 

आपको बता दें निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इस बार स्टार प्रचारकों की संख्या घटा दी है। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के लिए अधिकतम 30 स्टार प्रचारक तय किए गए हैं। पहले यह संख्या 40 होती थी। इसी तरह गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से घटाकर 15 की गई है। ये भी तय किया गया है कि स्टार प्रचारक के किसी प्रस्तावित कार्यक्रम की 48 घंटे पहले आयोग को सूचना देनी होगी। इसके साथ ही आयोग ने प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी है। जहां खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : कलयुगी पिता अपनी बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म 

निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों, सभाओं, पदयात्र, रोड शो, बाइक रैली जैसे आयोजनों पर रोक लगाई है। इसके बाद आयोग कोरोना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेगा। यदि आयोग चुनाव अभियान के संबंध में कोई निर्णय लेता है तो इसकी अनुमति आनलाइन दी जाएगी। रैली, सभाओं के लिए प्रदेश में 601 मैदान चिह्नित किए जा चुके हैं।

वहीं, कोविड काल में जनसुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग का जोर भीड़ वाले कार्यक्रमों के बजाए वर्चुअल या अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर है। चुनाव में कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। मतदान से जुड़े कार्यों में उन्हीं कार्मिकों को लगाया जाएगा, जिन्हें कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। पोलिंग एजेंट के लिए भी यह अनिवार्य होगा। गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

बताते चलें इस बार के चुनाव में नामांकन, जमानत राशि आदि जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी शुरू की गई है। ऑफलाइन नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही भीतर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड  : कोटद्वार के तरुण बिष्ट ने UPSC में 67वीं रैंक हासिल करके बढ़ाया प्रदेश का मान 

Comments