Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पिता से बड़ी रैंक हासिल कर बेटा बना अफसर, पिता को किया गौरवांवित

उत्तर नारी डेस्क


हल्द्वानी के होनहार बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। साथ ही उनके पिता के लिए यह कितना खुशनुमा पल होगा जब उनका बेटा उनसे भी बड़ी रैंक हासिल कर अफसर बन गया है। बता दें कि मूलरूप से बगेश्वर जिले के मल्लाकोट असौं के रहने वाले नरेश मनकोटी के पिता गोविंद सिंह उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है। तो वहीं, नरेश मनकोटी ने यूपीएससी की सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में एआईआर 84 प्राप्त कर सफलता पाई है। जिससे पिता को अपने बेटे पर गर्व है। नरेश मनकोटी की इस अभूतपूर्व सफलता से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है। 

बता दें कि नरेश मनकोटी की प्रारम्भिक शिक्षा दर्पण चिल्ड्रन गार्डन स्कूल हल्द्वानी से हुई है। जबकि हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई नैनी वैली स्कूल काठगोदाम से पूरी हुई। उसके बाद नरेश ने उच्च शिक्षा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से ग्रहण की।

Comments