Uttarnari header

उत्तराखण्ड : संतुलन खो चुकी बस खाई में जा गिरी, बाल-बाल बचे यात्री

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अधिकतर जिलों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं, जिससे दुश्वारियां बढ़ गई है। वहीं ख़बर रामनगर रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है। जहां मूसलधार बारिश के चलते डोटियाल क्षेत्र में दोपहर करीब दो बजे यात्रियों से भरी बस अचानक पट्टा टूट जाने से संतुलन खो बैठकर सीधे खाई की ओर जा गिरी। जहां बस लगभग 40 मीटर गहरे में वाहन चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गयी। जिससे बस में सवार 18 यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे का पता लगते ही डोटियाल चौराहा कस्बे के लोग दुकानें छोड़ मौके की ओर दौड़ पड़े। बारिश के बीच जान जोखिम में डाल सभी ने खाई में उतर यात्रियों की जान बचाई और दुर्घनाग्रस्त वाहन में फंसे एक एक यात्री को सकुशल बाहर निकाल सड़क तक पहुंचाया। इस बीच सीएचसी देवायल से आपातकालीन 108 सेवा भी पहुंची लेकिन मामूली रूप से चोटिल बस यात्रियों को उनके गंतव्य को रवाना किया जा चुका था। थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि डोटियाल चौराहा से कुछ दूरी पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कमानी पट्टा टूटने से हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। यात्रियों को हल्की चोटें आई थी। सभी सकुशल अपने अपने घर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें - रोजगार : आर्मी स्कूलों में 8700 शिक्षकों की बंपर भर्ती, बिना देरी किए करें आवेदन   

Comments