Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी : 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करते ही नशा उन्मूलन पर लगातार कार्य करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे, उनके द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसते हुये सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने हेतु बताया गया था। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये गत रात्रि में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में एसओजी व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 31st /नव वर्ष पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान हंसलोक होटल बस अड्डा उत्तरकाशी के पास से कृष्णा शाह नामक व्यक्ति को 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चौकी कमद (धौंतरी) का मूल निवासी है, वह पाँच भाई व एक बहन है तथा वर्तमान में उसकी डुण्डा में स्वाति ज्वैलर्स के नाम से शॉप है, अभियुक्त द्वारा स्वयं भांग की खेती कर पैंसो के लालच में इसकी तस्करी की जा रही थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त- कृष्णा शाह पुत्र बलवीर शाह निवासी ग्राम भडकोट तह0 डुण्डा जिला- उत्तरकाशी उम्र-36 वर्ष ।

बरामद माल- 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब- 1,10,000)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें - परेशान युवक ने कर लिया था आत्महत्या का इरादा, चेतककर्मियों ने सकुशल किया परिजन के सुपुर्द

Comments