उत्तर नारी डेस्क
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 06.02.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बाधित करने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा- 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाते हुए आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने व सैनेटाईजर का उपयोग करने की अपील की गई साथ ही जरुरतमंदो को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये। इस दौरान बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए पाये जाने पर 06 व्यक्तियों के विरुद्ध तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने पर 38 व्यक्तियों के विरुद्ध, कुल- 44 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 6,900/- रुपये संयोजन शुल्क जमा किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें - युवाओं काे नशे की गर्त में धकेलने वाली महिला 58 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार