Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 144 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज़ की जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 144 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, राहत की ख़बर ये है की कल 50 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1617 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90133 हो गई हैं, जिनमें से 85412 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.76 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। 


कितने मामले कहाँ से

अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 2, चमोली में 16, चंपावत में 5, देहरादून में 60, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 10, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 4और उत्तरकाशी में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।


यह भी पढ़ें - मार्च से रेलवे ट्रैक पर दोड़ने लगेंगी ये ट्रेन, कोहरे के कारण हुई थी रद्द 


Comments