उत्तर नारी डेस्क
रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें जनता-उपासना एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू होने जा रहा है। जिसका संचालन दो मार्च से शुरू होगा। जबकि उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद है।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण और कोहरे के कारण करीब दो महीने से ट्रेनों का संचालन बंद था। जहां जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद किया है और उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक रद है। हालंकि अब ट्रेनों का संचालन मार्च महीने में फिर से शुरू हो जाएगा। जबकि उज्जैनी एक्सप्रेस 29 मार्च से चलेंगी। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही में सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, हुई मौत