Uttarnari header

uttarnari

मतदान देने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं इस बीच एक दुखद ख़बर नरेंद्रनगर टिहरी से है। जहां मतदान करने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। 

जानकारी अनुसार कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे। वीर सिंह चौंपा मतदान केंद्र की सीढ़ी पर ही पहुंचे थे, कि उसके सीने में दर्द उठने लगा। साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठाकर रखा, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डा. शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह का पहले से उपचार चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक था।

तो वहीं, दूसरी ख़बर भीमताल विधानसभा से है। जहां एक कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि जोन तीन ओखलकांडा के बूथ संख्या 47 में पीओ-3 नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आया है। जिन्हे मौके पर 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक हुआ 59.81 प्रतिशत मतदान

Comments