उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शाम ढलते ही गुलदार के दिखने का खतरा इलाके में मंडराते लगता है। वहीं, इसी क्रम में अब जिला चिकित्सालय पौड़ी के सरकारी आवासीय कालोनी परिसर में बीते शनिवार की शाम को एक गुलदार दिखाई दिया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि ऐतिहात के तौर पर तब वन विभाग ने आवासीय परिसर में गश्त लगाने के साथ ही पिंजरा लगाया हुआ है, लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है।
बता दें बीते दिन शनिवार की देर सायं को भी माल रोड क्षेत्र में स्थानीय लोगों को गुलदार दिखाई दिया है। जिस स्थान पर गुलदार दिखा, वह आबादी वाला क्षेत्र हैं। हालांकि वन विभाग ने यहां पर बीते गुरुवार को यहां पर भी पिंजरा लगा दिया था लेकिन गुलदार अभी तक तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में गुलदार की दहशत बनी है। वहीं इस संबंध में रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट का कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही लगातार गश्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रोडवेज यात्री ध्यान दें, रोडवेज बसों में बदलेगा पेमेंट का तरीका, जानें कैसे होगी पेमेंट