Uttarnari header

uttarnari

ITI पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 7 व्यक्तियों गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को निरपक्ष संपन्न कराने हेतु अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.02.2022 को थाना आईटीआई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अलग-अलग मामलों में 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके द्वारा वाहनों में परिवहन की जा रही 26 पेटी अंग्रेजी मार्का शराब बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना आईटीआई पर क्रमशः (1) एफआईआर नं0 78/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम (2) एफआईआर नं0 79/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम (3) एफआईआर न0 80/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अवैध शराब परिवहन में संलिप्त 04 वाहनों को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त शराब विभिन्न पार्टियों द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रलोभन देने हेतु ले जायी जा रही थी।जिसमे क्रमशः बसपा पार्टी, बीजेपी  व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की होना बताया।अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त शराब को आईटीआई थाना क्षेत्रान्तर्गत आलू फार्म स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से लाये जाने की बात बताये जाने पर आबकारी निरीक्षक से को सूचित किया गया। जिनके द्वारा दुकान का निरीक्षण कर अनुशापी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


 गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1- मोहित अरोरा पुत्र किशन लाल अरोरा निवासी प्रकाश सिटी थाना आईटीआई उम्र 31 वर्ष

2. आकाश शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना काशीपुर उम्र 26 वर्ष

3- निखिल साहनी पुत्र अशोक कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना काशीपुर उम्र 24 वर्ष

1- अरविन्द पुत्र खूब सिंह निवासी पैगा दक्षिणी थाना आईटीआई  उम्र 45 वर्ष

2- रोहित शर्मा पुत्र सतेन्द्र शर्मा निवासी पैगा फार्म थाना आईटीआई  उम्र 26 वर्ष

3- अफसर अली पुत्र अकबर अली निवासी पैगा दक्षिणी थाना आईटीआई  उम्र 32 वर्ष

1. संजीव कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी धीमरखेड़ा थाना आई टी आई उम्र 27 वर्ष


 बरामदा माल का विवरण

1-8 PM WHISKEY-06 पेटी में 72 बोतलें

2- SOULMATE BLACK DELUXE WHISKEY 01 पेटी 12 बोतले

3. SOULMATE WHISKEY 03 पेटी 36 बोतलें

4 SOULMATE WHISKEY 03 पेटी 72 अद्धे 

5- ROYAL CHALLENGE 03 पेटी कुल 144 पव्वे 6-8PM PREMIUM BLACK 02 पेटी कुल 96 पव्वे

7- BAGPIPER WHISKEY 06 पेटी 288 पन्चे

8- SOULMATE WHISKEY-02 पेटी 96 पव्वे


 बरामदा वाहनों का विवरण

1- वाहन स्कॉर्पियो रजि० न0 UK06AN-0047

2. सैण्ट्रो कार संख्या UK06Y-5248

3. एक कार रजि० नं0- UK-06U-2724

4- सफेद रंग की अल्टो कार रजि० नं0-UK-06K-3336

यह भी पढ़ें - अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्रों ने की मतादाताओं से मतदान करने की अपील


Comments