Uttarnari header

uttarnari

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्रों ने की मतादाताओं से मतदान करने की अपील

उत्तर नारी डेस्क 

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदान केंद्रों में मजबूत लोकतंत्र -रोशन उत्तराखण्ड "केवल तीन दिन शेष" कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं से 14 फरवरी 2022 को बूथ पर आकर मतदान की अपील की गई। महाविद्यालय कैंपस अम्बेसडर मनीषा कोहली एवं अभिषेक बुटोला के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की  प्राचार्य ने समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्रर कर्मचारियों एवं महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र छात्राओं से 14 फरवरी 2022 को अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान की अपील की है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेविकों को मतदान जागरूकता अभियान हेतु उनके बूथ पर सेवायें देने हेतु प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस पर योगी का बड़ा वार, बोले- जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को डूबा रहे दोनों भाई बहन 

Comments