Uttarnari header

uttarnari

BJP ने हरदा की फोटो की एडिट, चुनाव आयोग का आया नोटिस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल द्वारा बीते दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की एक तस्वीर को एडिटेड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें भाजपा द्वारा उन्हें एक मुस्लिम मौलवी के रूप में दिखाया गया है। जिसके बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उत्तराखण्ड भाजपा ने 3 फरवरी को रात 9 बजकर 34 मिनट पर हरीश रावत की एक विकृत तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें उन्हें एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के रूप में चित्रित किया गया था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है और कांग्रेस नेता हरीश रावत की एक विकृत तस्वीर ट्वीट करने के लिए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। जवाब न दिए जाने पर आयोग ने आगे कार्रवाई करने की भी बात कही है। 

बता दें, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को सीईसी से बात की थी और भाजपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता और कानून के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन किया है और वह लोगों के बीच धार्मिक आधार पर भेदभाव पैदा करना चाहते हैं। हालांकि विवादित ट्वीट को अब हटा दिया गया है। लेकिन चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को भेजे गए अपने नोटिस में कहा "आयोग ने इस मामले पर सावधानीपूर्वक विचार किया है और यह माना जाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), उत्तराखण्ड ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-123 में आचार संहिता के 'सामान्य आचरण' वाले हिस्से में निर्धारित खंड (I) और (2) तथा भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153(ए) की उप-धारा (आई)(ए) का उल्लंघन कर ऐसे बयान दिए हैं जो भड़काऊ हैं और इसे गंभीरता से लिया जाता है। इससे भावनाओं के भड़कने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका रहती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।''

आयोग ने यह भी कहा, "इसलिए, अब आयोग उत्तराखण्ड भाजपा को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर श्री हरीश रावत की विकृत तस्वीर डालने के एआईसीसी के आरोप पर अपना रुख स्पष्ट करने का अवसर देता है।''

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में लगातार दूसरे दिन आया भूकंप, सहमें लोग  


Comments