उत्तर नारी डेस्क
साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों/आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर जनपद चमोली पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्धारा साईबर ठगी के प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन को निराकरण के निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में साईबर सेल की टीम द्वारा दो प्रकरणों में 1 लाख से अधिक की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी।
अपील
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सहायता हेतु गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें, कोई भी थर्ड पार्टी App install ना करें, अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV ना दें, किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।
यह भी पढ़ें - अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार