59 पेटी अवैध शराब के मामले में मोरी पुलिस द्वारा कल 02.02.2022 की सायं को 01 अभियुक्त को भद्रासू, मोरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। विगत 26 जनवरी को फलाईंग स्क्वॉड(FST-P3) टीम द्वारा चुनाव चैकिंग के दौरान सरकारी हॉस्पिटल बैण्ड मोरी के पास खड़े वाहन UK 16CA 1654(पिकअप, बोलेरो) से 59 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(Royal Challenge Premem Whisky) बरामद की गई थी, जिस सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया था। शराब से लोड वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया था|
उक्त मामले की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच हेतु पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्षेत्राधिकारी बड़कोट व थानाध्यक्ष मोरी को आवश्यक निर्देश दिये गये थे, मामले की छानबीन करते हुये मोरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त संजय कुमार पुत्र रामलाल निवासी भद्रासू पो0ऑ0 गड्डूगाड़, मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, जोकि उक्त वाहन का चालक है, मामले में और अधिक तहकीकात की जा रही है, अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों/शराब/शस्त्र की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की निगरानी हेतु उत्तरकाशी पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
यह भी पढ़ें - सावधान! पैसे लाओ, नौकरी पाओ का खेल जारी