Uttarnari header

uttarnari

UKD प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ वक्त ही शेष बचा है। वहीं चुनाव से एक दिन पहले बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां रुद्रप्रयाग  से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर चार अज्ञात लोगों ने हमला किया है। इस घटना में मोहित और एक अन्य को हल्की चोट लगी है। मोहित रुद्रप्रयाग से तिलवाड़ा की ओर जा अपनी कार से जा रहे थे। इस बीच जवाडी बाईपास में चार बाइक सवारों ने हमला कर दिया। उनके सिर और हाथ पर चोट आई है। हालांकि हमलावरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के युवा नेता और प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हमले की केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कड़ी निंदा की। ऐरी ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आयोग से मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने पहुँचे योगी ने कहा-सुरेन्द्र सिंह नेगी अच्छे आदमी हैं

Comments