Uttarnari header

uttarnari

देवप्रयाग : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनाई देती है। वहीं अब ख़बर देवप्रयाग से है। जहां तीन धारा के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। 

जानकारी अनुसार देवप्रयाग में तीन धारा के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 9 लोग सवार थे। इनमें से 7 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है। और हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं 7 घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है। 

हादसे में गंभीर रूप से घायलों के नाम इस प्रकार हैं- विपिन कुमार निवासी नजीबाबाद, दिनेश कुमार निवासी नजीबाबाद, मोहित कुमार निवासी बिजनौर यूपी, नजीबाबाद, सतीश कुमार नजीबाबाद, राहुल सैनी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र सिंह निवासी बिजनौर और उमैर निवासी हरिद्वार शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार ऑटो पलटाया, हुआ घायल 

Comments