Uttarnari header

uttarnari

DSP ने किया पुलिस लाईन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क  
आज दिनाँक 20.02.20222 को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक द्वारा क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन पौड़ी परिसर का भ्रमण कर पुलिस लाईन के कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया गया एवं स्टोर, शस्त्रागार, बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीपीसी कैन्टीन, आटा चक्की आदि का निरीक्षण किया गया तथा एम. टी. कार्यालय का निरीक्षण कर एचसीएमटी को गडियों की साफ सफाई रखनें, नियमित रूप से गाडियों की मेंटिनेन्स करने एव एम टी कार्यालय की साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पौड़ी को लाईन परिसर में साफ-सफाई रखने, कर्मचारियों को अनुशासित बनाए रखने एवं उनका टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा कर्मचारियो का सम्मेलन लेकर सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा आरमरी में नियुक्त कार्मिकों को अस्लाह के रखरखाव एवं आरमरी में साफ-सफाई हेतु आरमरी में नियुकत कार्मिकों को पारितोषिक प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें - 18 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Comments