उत्तर नारी डेस्क
बता दें 10वीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 से 11 बजे के बीच होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा दोपहर को दूसरी पाली में 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा दृष्टि दिव्यांग, शारीरिक रूप से दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा। वहीं, उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,784 व बारहवीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।