Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इस तारीख से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने बड़ी ख़बर सामने आई है। उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा समिति की बैठक के बाद परीक्षा की तिथियां तय की गई। जिसके अनुसार उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2022 की लिखित परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल 2022 तक चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी।

बता दें 10वीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 से 11 बजे के बीच होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा दोपहर को दूसरी पाली में 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा दृष्टि दिव्यांग, शारीरिक रूप से दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा।  वहीं, उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,784 व बारहवीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।


Comments