Uttarnari header

uttarnari

ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आये दिन हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। कभी ट्रेन की चपेट में आकर तो कभी करंट लगने से हाथियों की मौत हो रही है। इस बार भी हल्द्वानी के लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना आज सुबह 4:30 की बताई जा रही है।

बता दें आज रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बरेली को गिट्टी ले जा रही थी। तभी लालकुआं उधम सिंह नगर जिले के बॉर्डर पर सुभाष नगर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे हाथी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर दिख रहे निशान को देखकर लग रहा है की मालगाड़ी हाथी को करीब 130 मीटर तक घसीट कर ले गई। इस ट्रैक पर पहले भी हाथियों की मौत हो चुकी है। उसके बाद रेलवे व वन विभाग में ट्रेन धीमी चलाने की सहमति बनी थी।

यह भी पढ़ें - दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट


Comments