उत्तर नारी डेस्क
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी का गांव के ही संकेत राणा नामक युवक के साथ अवैध संबंध थे। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर खटीमा पहुंची एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मृतक भगीरथ राणा का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपी संकेत राणा से पूछताछ की तो उसने बताया की उसने और मृतक की पत्नी ने मिलकर 13 फरवरी को भगीरथ राणा की हत्या थी। मृतक के दो बच्चों हैं। आरोपी प्रेमी ने बताया कि महिला के पति भगीरथ राणा को उनके अवैध संबंधों की जानकारी को गई थी। जिसके चलते महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 13 फरवरी की शाम को पत्नी ने अपने पति को घर के पास के ही नाले के पास बुला कर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला दबाया। फिर पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी संकेत के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर संकेत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
यह भी पढ़ें - दोस्त ने ही तवे से ताबड़तोड़ वार कर पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट