उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल : आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रखा है। टीम ने जंगलों में छापा मारा कर 175 लीटर अवैध शराब बरामद की। नैनीताल जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में रामनगर रोड 03 पर व मण्डलीय प्रवतेन हल्द्वानी केद्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी टीम के द्वारा ग्राम - धारी के जंगलों में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान गुलर खत्ता में अवैध रूप से चल रही लगभग 10 भट्टियां नष्ट की साथ ही मौके पर लगभग दस हज़ार लहन नष्ट किया, 175 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की। बता दें आबकारी की टीम में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, धीरेन्द्र सिंह, उप आबकारी निरीक्षक उमेशपाल, सुनीता, अलका, प्रमिल, पवन, संजीव शेखर, औशाद मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - युवाओं काे नशे की गर्त में धकेलने वाली महिला 58 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार