उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की योगनगरी ऋषिकेश से एक आपसी विवाद का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अधेड़ पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिससे अधेड़ की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई है और आरोपित फरार है।
जानकारी अनुसार मामला कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में चंदेश्वर नगर से है। इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर में शिवा 58 वर्ष अपने भाई के साथ किराए के कमरे में रहता है। वह मेहनत मजदूरी करते हैं। बीती रात उनका साथी व एक अन्य मजदूर छोटा कमरे में आया। दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद में आरोपित युवक ने शिवा की छाती में चाकू से हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गया था। घायल को बीती देर रात राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया, उसने वहां दम तोड़ दिया। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में असम राइफल्स के जवान की मौके पर मौत, 4 घायल