Uttarnari header

uttarnari

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, गर्भवती महिला को किया रक्त दान

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यों को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.02.2022 को पुलिस लाईन पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक गर्भवती महिला गोदाम्बरी देवी पत्नी श्री मुकेश पोखरियाल निवासी- ग्राम बुंगा, विकास खण्ड- पावौ, जनपद पौड़ी गढ़वाल जो जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती है, को तत्काल “ए पॉजिटिव’’ (A+) रक्त की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पुलिस लाईन पौड़ी में नियुक्त आरक्षी 71 स0पु0 सूरज वर्धन द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी जाकर गर्भवती गोदाम्बरी देवी को 01 यूनिट “ए पॉजिटिव’’ (A+) रक्त दिया गया। जिस पर गोदाम्बरी के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया। 

यह भी पढ़ें - आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन करने पर पुलिस ने थाना धुमाकोट में अभियोग किया पंजीकृत

Comments