उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन करने वालों, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं जनपद स्तर पर गठित SST/FST टीमों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम) द्वारा दौराने चैकिंग दिनाँक 01.02.2022 को उड़नदस्ता (FST) में नियुक्त मजिस्ट्रेट मय टीम द्वारा धुमाकोट तिराहे के पास वाहन संख्या UK04 J 0983 (महिन्द्रा मार्शल) को चैक किया गया। जिसे वाहन चालक डबल सिंह रावत पुत्र स्व0 गुमान सिंह रावत उम्र 38 वर्ष नि0 ग्राम भौपाटी पो0ओ0 भौंन थाना धूमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल चला रहा था। इसके अतिरिक्त वाहन में अन्य राजनैतिक पार्टी के लोग सवार थे। वाहन की चैकिंग करने पर वाहन से फ़ोटो पम्पलेट 783, बैच 41, बैनर 01, मफलर 07, टोपी 23, झंडे 13 बरामद हुए। उक्त व्यक्तियों से प्रचार सामग्री परिवहन करने के सम्बंध में अनुमति पत्र मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे। नियमानुसार उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धुमाकोट में FST टीम द्वारा मु0अ0सं0 धारा 171(च)/188 भादवि एवं 127(A) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया। जनपद में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों, अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 07/2022, धारा- 171(च)/188 भादवि एवं 127(A) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम
अभियुक्त का नाम पताः-
डबल सिंह रावत पुत्र स्व0 गुमान सिंह रावत उम्र 38 वर्ष नि0 ग्राम भौपाटी पो0ओ0 भौंन थाना धूमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं उसके अन्य साथी।
बरामद मालः-
• फोटो पम्पलेट 783, बैच 41, बैनर 01, मफलर 07, टोपी 23, झंडे 13
पुलिस टीमः-
श्री भगवान गिरी गिस्वामी (मजिस्ट्रेट)
म0उ0नि0 भावना भट्ट, थाना धुमाकोट
कानि0 433 ना0पु0 विकास गैरोला
HG 1559 पंकज कुमार
यह भी पढ़ें - कार, बुलेट सहित भारी दहेज नहीं मिला तो लड़की वालों के साथ किया ये, पढ़ें पूरा मामला