Uttarnari header

uttarnari

चुनाव के मध्यनजर FST व SST की टीमें लगातार सक्रिय, 12 पेटी अवैध शराब बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों, शस्त्रों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में SST, FST टीमों के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एसओजी, एडीटीएफ की टीमों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में कल 09.02.2022 की रात्रि को पुरोला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत FST-P2 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान अंगोड़ा बैण्ड के पास लावारिस अवस्था में खडे वाहन संख्या UK 07DM-5510 (Swift Dzire) को चैक किया गया तो उक्त वाहन से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। जिस सम्बन्ध में थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।वहीं थाना बडकोट क्षेत्रान्तर्गत गत रात्रि में FST –Y5 टीम द्वारा राजतर, यमुनौत्री रोड से 02 युवक मोहन सिंह व उदय सिंह को वाहन संख्या UK 07TA-6737 (बोलेरो) से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( Soulmate blue wishky) का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन को सीज कर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पारदर्शी व शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु उत्तरकाशी पुलिस के चैकिंग अभियान लगातार जारी हैं, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

विवरण बरामद माल-

13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate blue wishky) कीमत करीब 93,500 रु0/- 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 

Comments