Uttarnari header

uttarnari

देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, नॉन स्टॉप वोल्वो बस सेवा शुरू, जानें टाइम टेबल और किराया

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन रोडवेज की ओर से दून से दिल्ली के लिए शुक्रवार से सभी नान स्टाप वाल्वो बस सेवा नानस्टाप कर दी गई हैं यानी अब रोजाना सुबह पांच बजे से रात पौने 12 बजे तक 15 वाल्वो संचालित की जाएंगी।

जिससे अब देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में लोगों को ओर भी सुविधा होने वाली है जहां महज चार घंटे के भीतर आप सीधे दिल्ली पहुंच जायेंगे।

बता दें यह बसें चार घंटे में दून से दिल्ली की दूरी तय करेंगी। जिसकी देहरादून से दिल्ली तक की समय सारिणी इस प्रकार है। 

देहरादून से दिल्ली - सुबह पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, दो बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे और पौने 12 बजे।

दिल्ली से देहरादून - सुबह पांच बजे, छह बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, एक बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम पांच बजे, छह बजे, रात आठ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे व 12 बजे।

यह भी पढ़ें - देहरादून : ITBP जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलने सीमाद्वार पहुंचे अक्षय कुमार

चूंकि, नानस्टाप वाल्वो एक्सप्रेस-वे होकर जाएगी, लिहाजा इनके किराये में भी वृद्धि की गई है। अभी तक इनका किराया 772 रुपये था, जो अब 799 रुपये होगा। इस सबंध में रोडवेज के डीलक्स डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि अभी तक दिल्ली के लिए 23 वाल्वो संचालित की जा रही थी, जिसमें पांच नानस्टाप के तहत चल रही थी। इसके अलावा दो बसें दून-दिल्ली-गुरुग्राम चल रहीं। अब बसों की संख्या कम कर दी गई है। दिल्ली के लिए अब 15 वाल्वो चलेंगी, जबकि शेष दो गुरुग्राम के लिए चलती रहेंगी। दिल्ली की सभी वाल्वो नान स्टाप व गुरुग्राम वाली दोनों बसें वाया रुड़की-मुजफ्फरनगर से मेरठ-गाजियाबाद होकर संचालित होती रहेंगी। नानस्टाप वाल्वो बस सेवा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास होकर एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि पहले नानस्टाप वाल्वो का किराया नहीं बढ़ा था, क्योंकि किसान आंदोलन के कारण समस्त टोल प्लाजा बंद थे। अब सभी टोल प्लाजा खुल गए हैं, लिहाजा किराये में 27 रुपये प्रति यात्री की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें - NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रेरणा ने बढ़ाया देवभूमि का मान


Comments